break up status for whatsapp in 2021 latest
दोस्तो आज में आपको इस पोस्ट में breakup status in hindi गर्लफ्रैंड के लिए बताने वाला हु अगर आप भी दिल से टूटे हुए प्रेमी है तो आपको यह breakup status जरूर पसंद आएंगे ये इतने ज्यादा दर्द भरे स्टेटस है को आप इसको सैड ब्रेकअप स्टेटस भी बोल सकते हो

दोस्तो जिंदगी में ब्रेकअप सब से ज्यादा दर्द देने वाला पल होता है अगर आपका आपकी गर्लफ्रैंड के साथ ब्रेकअप हुआ होगा तो आपको पता होगा कि कितना दुःख होता है. प्यार में पड़ने के बाद उसका एहसास बहुत ही प्यारा होता है लेकिन वही अगर ब्रेकअप हो जाये तो सब कुछ अधूरा सा लगने लगता है.
125+ Breakup Status In Hindi For Girlfriend
सांस भी लूँ तो उसकी महक आती है
उसने ठुकराया है मुझे इतने करीब आने के बाद
छोड़ दिया किस्मत की लकीरों पर यकीन करना
जब लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज़ है
वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों से साथ
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ
नाकाम हो जाती है हमारी सारी कोशिशे
जब वो हमसे रूठ जाया करते हैं।
कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिये
दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते हैं हमे मालूम नहीं
अब तेरी बातों से लगने लगा है
की अब तू किसी और की बातो में आ गया है।
किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है
लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है।
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
जब तेरी याद आती है ना आँखे तोह मान जाती है
पर यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है
मेरे मरने पर तो लाखो रोने वाले है
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए
एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
काश आंसूं के साथ यादें बाह जाती
तो एक दिन तसली के साथ बैठ कर रो लेता
मुझे हँसता हुआ देखा तो परेशान सा लगा
वह तो रिस्ते हुये जख्म देखने आया था मेरे
मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो
हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है
जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम
कुछ सोचना चाहिए था उसे हर सितम से पहले
मै सिर्फ दीवाना नहीं था इन्सान भी था
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का
एक मौका तो देते हमे मनाने का
न कर मोहब्बत ये तेरे बस की बात नहीं
वो दिल मोहब्बत करते हैं जो तेरे पास नहीं
Breakup Status For Girlfriend
Breakup Status For Girlfriend
कल तक जो प्यार से मनाते थे
आज उनका भी हमसे मन भर गया
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने क्या
सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको
तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं
फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैसी
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था
आज कल लोग दिल नहीं देखते
बस मतलब ही देखते है
सब कुछ खोकर भी जो ना मिले उसे
मोहब्बत कहते हैं
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज है
इतना दर्द तो मौत भी नही देती
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे
मोहब्बत तो सभी को आती है
बस निभाना भूल जाते है
जिनको साथ नहीं देना होता
वो अक्सर रूठ जाया करते हैं
दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले
जो उसे कभी रोने ना दे
मुझे सारी दुनिया में सिर्फ वो पसंद है
उसे मेरे अलावा सारी दुनिया पसंद है
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हे हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए
प्यार तो बेशक दिल से ही होता है
पर कुछ लोग इसमें भी दिमाग लगा लेते है
रिश्ते कभी नहीं बदलता
बस रिश्ते निभाने वाले बदल जाता है
कसूर किसी का भी हो मगर
आंसू हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है
अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूँ
तुम्हे भूल जाने की ताकत नहीं है
हमे अक्सर उनकी ज़रूरत होती है
जिनके लिए हम जरुरी नहीं होते
Sad Breakup Status In Hindi
Sad Breakup Status In Hindi
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है
तुझे छोड़ना ही होता तो अपनाते क्यूँ
मेरी मोहब्बत हो तुम कोई तमाशा नहीं
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था
बहुत जल्दी भरोसा कर रहे हो
कभी पहले टूटा नहीं क्या
सिलसिला आज भी वही जारी है
तेरी याद मेरी नींदों पर भारी है
जब मिलती ही नहीं तो
मोहब्बत होती क्यूँ है
एक थी समझने वाली मुझे
अब वो भी समझदार हो गयी है
बदलने वाले तो बदल ही जाते है
वक़्त तो सिर्फ एक बहाना होता है
कैसे भूल सकता है कोई किसी को जब
किसी को किसी की आदत हो जाती है
अब डर सा लगता है मुझे उन लोगो से
जो कहते है मेरा यकीन तो करो
वो भी जिन्दा है मैं भी जिन्दा हूँ
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है
मत करो उसके मैसेज का इन्तजार
जो ऑनलाइन तो है पर किसी और के लिया
खुश हो ना हमारा प्यार अधूरा रह गया
पर तेरा टाइमपास पूरा हो गया
नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं
तुम ठहर नहीं सकते जानती हूँ
मगर मैं तो तुम्हारे साथ चल सकती हूँ ना
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हे हद सा ज्यादा वक़्त दिया जाता है
दिल की बात तो हर कोई करता है
लेकिन मरते सब चेहरों पर ही हैं
दर्द सहते सहते इंसान सिर्फ
हसना नहीं रोना भी छोड़ देता है
ख्वाब तो मीठे देखे थे ताज्जुब हैं
आखों का पानी खारा कैसे हो गया
Attitude Breakup Status For Gf
Attitude Breakup Status For Gf
शिकवा करें भी तो किस से करें
ये दर्द भी मेरा और दर्द देने वाला भी मेरा
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते
किसी और को अपना क्या मानेंगें
आंसू जता देते है (दर्द) कैसा है
बेरूखी बता देती है हमदर्द कैसा है
मुझे फरक नहीं पड़ता
अब क़समें खाओ या जह
तू मुझे कहीं लिख कर रखले
तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता
बुरा हमें भी लगता है
बस तुम्हे एहसास नहीं होने देते
अपनी आदत लगाकर लोग
दूर हो जाते है
बेवजह ही मुस्कुरा दिया मैंने
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता !
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न
तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था
दर्द भरे ब्रेेेेेकअप स्टेटस in hindi
दर्द भरे ब्रेेेेेकअप स्टेटस in hindi
काटे तो नसीब में आने ही थे
फूल जो गुलाब चुना था हमने
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल
जब हम आदतें बदलतें हैं तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो कोई बात नहीं
हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर
कभी कभी हमे अपने प्यार को भुलाना पड़ता है
ये सोच कर की वो दुसरो के साथ बहुत खुश रहेंगे
ये दुनिया भी उसी को रुलाती है
जिसके पास आंसू साफ करने वाला कोई नहीं होता
मिल सके आसानी से उसकी खवाहिश किसे है
ज़िद्द तो उसकी है जो मुक्कदर में लिखा ही नहीं है
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी
दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह
या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही
ए इश्क़ तू ही बता मैं तेरा अब क्या हश्र करूँ
दिल जलाऊँ आँखों से बहाऊँ या रूह में क़ैद करूँ
एक उम्र बीत जाती है किसी को अपना बनाने में
और एक पल काफी होता है किसी अपने को गवाने में
ग़म इस बात का नहीं की आप मिल न सकेंगे
दर्द इस बात का है की हम आपको भुला न सकेंगे
कभी कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है
बस हार जाता है कभी किस्मत से तो कभी अपनों से
आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को
जो हमारी दिल की कैद में रहने को तोहीन समजता था
जब कोई आपकी नाराज़गी की फ़िक्र करना छोड़ दे
तो समझ लेना रिश्ता ख़तम मजबूरी शुरू
हमेशा खुश रहा करो ये सोच कर की
दुनिया में हमसे भी ज़्यादा परेशान और लोग भी है
भुला दूंगा तुझे ज़रा सब्र तो कर
तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही।
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया..
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क हो गया
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया
बर्बाद करना था तो किसी और तरीके से करते
ज़िन्दगी बन कर जिंदगी ही छीन ली तुमने
हर कोई रो कर दिखायेये जरूरी तो नहीं
कई बार मुस्कराहट के पीछे भी दर्द छुपा होता है
Breakup Wale Status In Hindi
Breakup Wale Status In Hindi
अभी कदर नही है ना तुम्हे मेरी
देखना एक दिन तड़पोगे
मुझसे बात करने के लिए
वो जो कल रात चैन से सोया हैं
उसको खबर भी नहीं कोई
उसके लिए कितने रोया हैं
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है
हँसने वालो को क्या पता
रोने वाला किस कदर रोया है
मेरे जनाजे में सारा शहर निकला
लेकिन वो न निकला जिनके लिये
हमारा जनाजा निकला।
कोई था हमारी जिंदगी में
जिसे हमारे चुप रहने से भी
कभी फर्क पड़ता था
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने
हम पर इल्जाम लगाने का
दस्तूर बना दिया इस जमाने ने
बदल जाऊँगा मैं भी इक दिन पूरी तरह
तुम्हारे लिये न सही
तुम्हारी वजह से यकीनन
मै इस काबिल तो नहीं कि कोई अपने समझे
पर इतना यकीन है कोई अफसोस जरूर करेगा
मुझे खो देने के बाद
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेगे
भूल गया तो समझ लेना
खुदा ने हमे याद कर लिया
मेरी आंखे देखकर लोग कहते हैं
लगता है तेरा चाहने वाला
तुझे आजमाता बहुत है